Nojoto: Largest Storytelling Platform

रेत सा वक्त बिताए जा रहे हो, जिंदगी में क्या हासिल

रेत सा वक्त बिताए जा रहे हो,
जिंदगी में क्या हासिल कर पा  रहे हो।
किसी को देखकर मुस्कुरा रहे हो,
किसी के साथ को खुद को क्यों तरसा रहे हो।
इस अनजाने से भंवर में क्यो फंसे जा रहे हो,
कोई तो ठुकराएगा, कोई तो अपनाएगा,
क्यो यह बातें तुम नहीं समझ पा रहे हो।
किसी के चेहरे को मुस्कुराते, 
किसी को देखकर अश्क बहाते हो।
यह स्वम से कैसा निभाते जारहे हो,
सबने खुद से रिश्ता निभाया,
बस तुमको न रिश्ता खुद से  निभाना आया
।रेत सा वक्त बिताए जा रहे हो,
जिंदगी में क्या हासिल कर पा रहे हो।।

©nishi_bhatnagarr
  #sunrisesunset #nbhatnagarrwrites #nishibhatnagarrwrites #abdshayarilover