तुमसे मिली गहरे आसमानी रंग की वो शर्ट मैंने आज तक संभाली हैं आखिरी वो तोहफ़ा भी महफ़ूज़ रखी चाय की प्याली है तुम्हारा चेहरा मुसन्न ए चाँद बस बाकी जिंदगी की हर चीज़ तुम्हारे बाद काली है लोक दिखावा यूँ जारी है बाकी यह चेहरे पर मुस्कान ना पहले वाली है ©Neeraj Sharma #Memories #kills #me #every #Night