Nojoto: Largest Storytelling Platform

Unsplash "थामा तुम्हारा हाथ " मैंने तुम्हारा हाथ

Unsplash "थामा तुम्हारा हाथ "


मैंने तुम्हारा हाथ इसलिए थामा कि जीवन की
 हर परिस्थिति में मैं तुम्हारे साथ बना रहूं ! 

तुम्हारे भले बुरे वक़्त में हर संघर्ष हर कार्य में मैं तुम्हारे साथ रहूं! 

चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम सड़क पार करना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मन्नत का धागा बांधना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम जलते दीये को हवा से बचाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम संघर्ष के दिनों में तुम्हारी ताकत बनना हो 
चाहे तुम्हारा हाथ थाम तुम्हारी बढ़ती साँसों को एक ठहराव देना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम तुम्हें अपनेपन का अहसास दिलाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मुश्किल वक़्त में तुम्हारा साथ देना हो

ऐसा करके मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें खुद से जोड़े रखने के लिए, 
तुम्हारा सब्र बनने के लिए, तुम्हारी ताकत बनने के लिए,

मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें तुमसे जोड़े रखने के लिए!!

❤हैप्पी वैलेंटाइन डे❤

©अल्फाज़ #lovelife #𝙫𝙚𝙡𝙚𝙣𝙩𝙞𝙣𝙚 𝙙𝙖𝙮
Unsplash "थामा तुम्हारा हाथ "


मैंने तुम्हारा हाथ इसलिए थामा कि जीवन की
 हर परिस्थिति में मैं तुम्हारे साथ बना रहूं ! 

तुम्हारे भले बुरे वक़्त में हर संघर्ष हर कार्य में मैं तुम्हारे साथ रहूं! 

चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम सड़क पार करना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मन्नत का धागा बांधना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम जलते दीये को हवा से बचाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम संघर्ष के दिनों में तुम्हारी ताकत बनना हो 
चाहे तुम्हारा हाथ थाम तुम्हारी बढ़ती साँसों को एक ठहराव देना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम तुम्हें अपनेपन का अहसास दिलाना हो 
चाहे वो तुम्हारा हाथ थाम मुश्किल वक़्त में तुम्हारा साथ देना हो

ऐसा करके मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें खुद से जोड़े रखने के लिए, 
तुम्हारा सब्र बनने के लिए, तुम्हारी ताकत बनने के लिए,

मैंने थामा तुम्हारा हाथ तुम्हें तुमसे जोड़े रखने के लिए!!

❤हैप्पी वैलेंटाइन डे❤

©अल्फाज़ #lovelife #𝙫𝙚𝙡𝙚𝙣𝙩𝙞𝙣𝙚 𝙙𝙖𝙮