Nojoto: Largest Storytelling Platform

तनहाई में दीवाना कुछ ऐसे आबाद हुआ खुशी की हर ख्वाह

तनहाई में दीवाना कुछ ऐसे आबाद हुआ
खुशी की हर ख्वाहिश में नया गम ईजाद हुआ..

अब क्या बताएं तुझे वस्ल-ए-हाल खुदा
उनके ख्वाबों में कुछ टूटा मैं कुछ बर्बाद हुआ..

मैं फिरा दिल में लिए कांच का सा इश्क़
ना जाने यार मेरा कब पत्थरबाज़ हुआ..

परवाह नहीं की ठोकरों की कदमों ने कभी
सर कलम कर दर्द का मैं यूँ ही जल्लाद हुआ..

हम तमन्ना में जिसकी ताउम्र रहे सफर में
वो पत्थर जाने किस घर की बुनियाद हुआ..
-KaushalAlmora
     #बुनियाद #yqbaba #barbad #yqdidi #yqquotes #yq
तनहाई में दीवाना कुछ ऐसे आबाद हुआ
खुशी की हर ख्वाहिश में नया गम ईजाद हुआ..

अब क्या बताएं तुझे वस्ल-ए-हाल खुदा
उनके ख्वाबों में कुछ टूटा मैं कुछ बर्बाद हुआ..

मैं फिरा दिल में लिए कांच का सा इश्क़
ना जाने यार मेरा कब पत्थरबाज़ हुआ..

परवाह नहीं की ठोकरों की कदमों ने कभी
सर कलम कर दर्द का मैं यूँ ही जल्लाद हुआ..

हम तमन्ना में जिसकी ताउम्र रहे सफर में
वो पत्थर जाने किस घर की बुनियाद हुआ..
-KaushalAlmora
     #बुनियाद #yqbaba #barbad #yqdidi #yqquotes #yq