Nojoto: Largest Storytelling Platform

White बद्दुआ तो मुझे हर ओर से मिल रही हैं एक बद्द

White बद्दुआ तो मुझे हर ओर से मिल रही हैं 
एक बद्दुआ तेरी भी सही 
सबने मुझे ही गलत बताया 
एक इल्जाम तेरा भी सही 

तुम सब सही बस मैं ही गलत हूँ 
कितना अच्छा हो जो ये मैं ही ना रहे 

मेरा अच्छा इंसान होना सबको बुरा लगा हैं 
इसलिए ही सबने मेरे साथ बुरा किया हैं 
चाहे भाई हो या कोई मज़बूरी में आया हुआ व्यक्ति जिसकी मैंने हेल्प की 
सबने लूट लिया मुझे ओर फिर भी चोर ओर बेकार मैं हूँ 
अब तुम भी बेकार कह दो तो ठीक हैं 

तुम सब सही बस मैं ही गलत हूँ 
कितना अच्छा हो जो ये मैं ही ना रहे
☺️💞Ash💕☺️

©Ash Jain
  #Sad_Status  'दर्द भरी शायरी'
#mai_hu
ashjain9700

Ash Jain

New Creator

#Sad_Status 'दर्द भरी शायरी' #mai_hu

180 Views