श्रृंगार मोहब्बत का मैंने, जो आज तुझमें देखा है। यकीन मुझे भी हो गया, यही चाहत की रुपरेखा है। तेरी सूरत-ए-खास की सनम, मैं क्या तारीफ करूँ। इस पूरी दुनिया जहान में, सौंदर्य ऐसा नहीं देखा है। ♥️ श्रृंगार मोहब्बत का ♥️ #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ अपने मित्रों के साथ कोलाब करें। ♥️ कोलाब करने के बाद "Done" काॅमेंट करें।