छूना मुझे आसमान है , करना मुझे अपना नाम है । मालूम है मुझे की राह इतनी भी आसान नहीं , पर मेरे हौसले में अभी वो थकान नहीं । लोगो की बातों पर मैं इतना गौर करता नहीं , क्योंकि मंज़िल मेरी आसमान है और छूना मुझे सारा जहां है । नज़र मेरी कमजोर नहीं , क्योंकि जो मुझे हासिल करना है उसकी राह इतनी भी आसान नहीं । अभी से अगर मैं थक गया या रुक गया , तो मेरी मंज़िल मुझसे दूर हो जाएगी । अकेला ही आया था और अकेले ही चलना है , जब बड़े - बड़े सपने देखूंगा तभी तो कहीं छोटा मोटा नाम मेरा भी होगा । जिसको लगता है कि खिलाड़ी में नया हूं कहां तक चल पाऊंगा , बस थोड़े में ही थक जाऊंगा । उनको मैं बताना चाहता हूं , कि खेल भी मेरा ही है और खिलाड़ी भी मैं ही हूं तो अगर हार भी गया तो खुद से हारूंगा । फिर से नई चुनौतियां लेकर फिर से मैं खड़ा हो जाऊंगा ,क्योंकि छूना मुझे आसमान है उसके कम का मेरा कोई इरादा नहीं । #steps #लाइफ_at_your_own #Life_experience #Life_A_Blank_Page #life_line #life_goals