Nojoto: Largest Storytelling Platform

हीरे की तालाश हीरे की तलाश में एक मुसाफिर फिर नि

हीरे की तालाश 

हीरे की तलाश में एक मुसाफिर फिर निकल चुका है 
धूप ठंड किसी की परवाह किये बिना हुए फिर वो आगे बढ़ चुका है

तन पर कोई कपड़ा नहीं  पेरो  में आशा की जमीन थामें हुए कांधे पर उम्मीदों की पोटली टांगें हुए वह फिर आगे बढ़ चुका है

देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

 निकाला जो हमने अपने घरों से कचरा  आज वही कचरा उसका  जीवन बन चुका है
देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

जिसका  ठिकाना जिसका खाना जिसका जीवन सब कचरे के  ढेरों  में पाला है देखो आज वो मुसाफिर फिर  से निकला चुका  है

आखिर क्यों यह सब कुछ उसके साथ हो रहा है थाम दिया जिस के हाथों में हमने अपना कचरा यह सब हमने बहुत गलत किया है

देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

©harshitabhardwaj kachre wala nhi heere wala 💫

#FadingAway
हीरे की तालाश 

हीरे की तलाश में एक मुसाफिर फिर निकल चुका है 
धूप ठंड किसी की परवाह किये बिना हुए फिर वो आगे बढ़ चुका है

तन पर कोई कपड़ा नहीं  पेरो  में आशा की जमीन थामें हुए कांधे पर उम्मीदों की पोटली टांगें हुए वह फिर आगे बढ़ चुका है

देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

 निकाला जो हमने अपने घरों से कचरा  आज वही कचरा उसका  जीवन बन चुका है
देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

जिसका  ठिकाना जिसका खाना जिसका जीवन सब कचरे के  ढेरों  में पाला है देखो आज वो मुसाफिर फिर  से निकला चुका  है

आखिर क्यों यह सब कुछ उसके साथ हो रहा है थाम दिया जिस के हाथों में हमने अपना कचरा यह सब हमने बहुत गलत किया है

देखो एक मुसाफिर फिर हीरे की तलाश में निकल चूका है

©harshitabhardwaj kachre wala nhi heere wala 💫

#FadingAway