White अपना काम देखो तुम यहां किस लिए आए हो उसका ख्याल रखो पहले अपने अंदर के मैं को खोजो और फिर तुम बाकि बातों पर बात कर सकते हो वाणी और श्वास को नियंत्रित करते हुए तथा स्वयं के भीतर गहरे गोते लगाते हुए जैसे कोई पानी में गिरी हुई वस्तु को ढूंढ़ने के लिए गहरे गोते लगता है व्यक्ति को उस स्त्रोत की खोज करनी चाहिए जहां से अहंकार उत्पन्न होता है... -वेद प्रकाश ©VED PRAKASH 73 #सूत्र