Nojoto: Largest Storytelling Platform

न रुकना है, न पीछे देखना है, बस मंज़िल की ओर, कदम ब

न रुकना है,
न पीछे देखना है,
बस मंज़िल की ओर,
कदम बढ़ाते जाना है,
मिली हर पराजय से,
सबक लेते जाना है,
अच्छे,बुरे सारे,
अनुभवों को साथ,
लेकर चलना है,
आ जाये अगर,
राह में काटें,
उन कांटों को ,
जड़ से उखाड़ते जाना है,
थक जाए अगर,
शरीर कभी,
मन के हौंसलो से,
आगे बढ़ते जाना है,
न रुकना है,
न पीछे देखना है,
बस मंजिल की ओर,
कदम बढ़ाते जाना है.....✍️
न रुकना है,
न पीछे देखना है,
बस मंज़िल की ओर,
कदम बढ़ाते जाना है,
मिली हर पराजय से,
सबक लेते जाना है,
अच्छे,बुरे सारे,
अनुभवों को साथ,
लेकर चलना है,
आ जाये अगर,
राह में काटें,
उन कांटों को ,
जड़ से उखाड़ते जाना है,
थक जाए अगर,
शरीर कभी,
मन के हौंसलो से,
आगे बढ़ते जाना है,
न रुकना है,
न पीछे देखना है,
बस मंजिल की ओर,
कदम बढ़ाते जाना है.....✍️