Nojoto: Largest Storytelling Platform

White भगवान, तू ही है जो मेरे प्यार का दुश्मन बना,

White भगवान, तू ही है जो मेरे प्यार का दुश्मन बना,
मेरी मोहब्बत को तूने ही बेकरार कर दिया सना।

वो मुझसे जुदा है, तेरी ही मर्जी ये लगे,
हर दुआ मेरी अधूरी, क्यों तू इतना सोते रहे?

क्या इतनी नफरत तू करता है मेरे प्यार से?
या बस खेल रहा है तू मेरे इकरार से?

अगर नफरत है तुझको, तो मिटा दे मुझे,
पर उसको ना रुलाना, बस ये इल्तिजा तुझे।

©Avishek Dey #flowers  love
White भगवान, तू ही है जो मेरे प्यार का दुश्मन बना,
मेरी मोहब्बत को तूने ही बेकरार कर दिया सना।

वो मुझसे जुदा है, तेरी ही मर्जी ये लगे,
हर दुआ मेरी अधूरी, क्यों तू इतना सोते रहे?

क्या इतनी नफरत तू करता है मेरे प्यार से?
या बस खेल रहा है तू मेरे इकरार से?

अगर नफरत है तुझको, तो मिटा दे मुझे,
पर उसको ना रुलाना, बस ये इल्तिजा तुझे।

©Avishek Dey #flowers  love
avishekdey3242

Avishek Dey

New Creator
streak icon32