ये जो दिल है ना हमारा बिल्कुल एक नादान छोटे बच्चे की तरह होता है, इसे कई बार हमें लालच दे कर समझाना पड़ता है, हमें पता होता है कि वो शख्स हमारे नसीब में नही है, फिर भी हमें इस नादान दिल को झूठा दिलासा देना पड़ता है, और ये जो लालची दिल है ना मान भी जाता है, वाकई में दिल एक नादान बच्चा है, और जरूरी भी है इस दिल को दिलासा देना फिर वो झूठा दिलासा ही क्यों ना हो, वरना ये जिद्दी दिल कब साथ छोड़ दे हमारा हम भी नही जानते!!! #DilToBacchaHaiJi