हर पल ख़ुशी से जियो.. हर पल ख़ुशी से रहो.. कल कौन देखा है.. इस लिए आज और इस पल में जियो.. कौन क्या कहता है.. इसका तुम फ़िक्र मत करो.. तुम्हारे जैसे सिर्फ.. तुम ही हो.. इसलिए जो भी हो.. तुम बस खूब मजे में रहो.. ❤️❤️ #yqbaba #yqdidi #yqthoughtoflife #thoughtsofheart #thoughtoftheday #beyourbestversion #acceptyourself #lalithasai मुझे में एक खासियत है.. मैं बहुत देर तक गुस्सा, उदास नहीं रहा सकती.. मुझे बचपन से ही.. ख़ुशी से रहना..