Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुझे जरूरत कहा हैं सजने संवरने की ये हवाएँ मेरे ब


मुझे जरूरत कहा हैं सजने संवरने की
ये हवाएँ मेरे बालों को छूने की चाह रखती हैं

मैं सादगी ओढ़ सँवर जाऊँ
ये मुस्कान जब मेरे चहेरे में आती है

उफ्फ़ ये नजरें कही मिल जाये किसी से
मेरी आँखें ख़ुद से नजरें चुराती हैं

जब गुजरती हैं ये हवा  छू कर मेरी बालियों को
ये हवा भी  संग उनके गुनगुने लगती हैं 

चाँद भी शर्मा जाता हैं नूर चेहरे का देख 
जब बिंदिया मेरी चमकने  लगती हैं

चूड़ी की खनखन पायल की झंकार 
मानो संग संग सुर मिलाती हैं

उसमें पड़ती वो बारिश की बूंदे
मन को मोह ले जाती हैं

मैं खिल उठती हुँ अपने  ही यौवन में
जब सादगी मुझे अपनी सादगी से सजाती हैं

©Sonu Goyal
  काले टिके सी हुँ मैं
अपनी नजरों से नजरें उतार लिया करती हुँ

#nojoto #love #poerty #Mousam #Nature
sidhdh5423244300493

Sonu Goyal

Gold Star
Super Creator
streak icon1

काले टिके सी हुँ मैं अपनी नजरों से नजरें उतार लिया करती हुँ nojoto love #poerty #Mousam #Nature #Poetry

855 Views