Nojoto: Largest Storytelling Platform

तेरी मेरी आंखो की जो मुलाक़ातें हो रही है कुछ अलग स

तेरी मेरी आंखो की जो मुलाक़ातें हो रही है
कुछ अलग सी इन दिनों बातें हो रही है
मिलने तुम लगे हो आकर जो ख्वाबों में हमें
देखो कितनी खूबसूरत अब रातें हो रही है

भीगे इस क़दर है हम तन्हाई कि बारिश में 
दाखिल हो रहे हो बनके चाहत तुम हर ख्वाहिश में
रोकें भी तो कैसे रोकें इस दिल को हम अपने
जब शामिल हो तुम दिल कि हर फर्माईश में

दिल बनके जब से धड़कने लगे हो सनम 
हम में हुए तुम ज़्यादा हम खुद में हुए है कम 
आरज़ू अब इतनी ही बस रह गयी दिल की
ना बीतें कभी ये लम्हे ना फिर आंखे कभी हो नम
 just thoughts
#yqdidi #yqquotes #h_Rquotes #ishq #love #happy #mulaqatein #chahat
तेरी मेरी आंखो की जो मुलाक़ातें हो रही है
कुछ अलग सी इन दिनों बातें हो रही है
मिलने तुम लगे हो आकर जो ख्वाबों में हमें
देखो कितनी खूबसूरत अब रातें हो रही है

भीगे इस क़दर है हम तन्हाई कि बारिश में 
दाखिल हो रहे हो बनके चाहत तुम हर ख्वाहिश में
रोकें भी तो कैसे रोकें इस दिल को हम अपने
जब शामिल हो तुम दिल कि हर फर्माईश में

दिल बनके जब से धड़कने लगे हो सनम 
हम में हुए तुम ज़्यादा हम खुद में हुए है कम 
आरज़ू अब इतनी ही बस रह गयी दिल की
ना बीतें कभी ये लम्हे ना फिर आंखे कभी हो नम
 just thoughts
#yqdidi #yqquotes #h_Rquotes #ishq #love #happy #mulaqatein #chahat