उनकी कुर्बानी देश को आज भी याद है । आज भी वीर चंद्रशेखर आजाद है । बांध सका ना भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव को गुलामी की जंजीरों में वो आजादी के मतवाले इस देश प्रेम में शहीद हुए । और कैसे भूलेंगे हम उस जालियावाला बाघ कांड जिसमें आजादी के परवानों ने अपने देश के खातिर अपना बलिदान दिया । और इस देश की आजादी के खातिर ही अपना सब कुछ निसार दिया । और भुल सकेंगे ना हम उस झांसी वाली रानी को जिसने अपने इस मातृभूमि की खातिर अंग्रेजों के दांत खट्टे किए । इस मातृभूमि के आन की खातिर ना जाने इतनी वीर शहीद हुए । यहां महाराणा प्रताप, गुरु गोविंद साहब, शिवाजी महाराज जैसे अमर वीर हुए । अजी उनकी कुर्बानी आज भी इस देश के लिए एक मिसाल है । उनकी कुर्बानी देश को आज भी याद है ।। ©Anit kumar #देश_के_वीरों_के_नाम