Nojoto: Largest Storytelling Platform

"आखिर कब" मेरी झुकी नज़र में भी तेरे दिमाग का शै

"आखिर कब"

मेरी झुकी नज़र में भी 
तेरे दिमाग का शैतान जाग गया
जो कल तक स्कूल की शान 
थी उसे जिंदा लाश बना दिया

मा की कोख का 9 महीने का 
सफर तूने 9 मिनट में ख़तम कर दिया
किसी की खुशियों को आग 
लगाने का तूझे किसने दिया
लोगो की गन्दी नज़र कब सम्मान में बदलेगी
कब एक अकेली लड़की गर्व से चलेगी
कब सभी लड़कियों के सपनों को आज़ादी मिलेगी
कब आपकी नज़र अच्छी सोच में बदेलगी!
आखिर कब #poem#nojoto #nojotohindi #lavita #motivational #kab
"आखिर कब"

मेरी झुकी नज़र में भी 
तेरे दिमाग का शैतान जाग गया
जो कल तक स्कूल की शान 
थी उसे जिंदा लाश बना दिया

मा की कोख का 9 महीने का 
सफर तूने 9 मिनट में ख़तम कर दिया
किसी की खुशियों को आग 
लगाने का तूझे किसने दिया
लोगो की गन्दी नज़र कब सम्मान में बदलेगी
कब एक अकेली लड़की गर्व से चलेगी
कब सभी लड़कियों के सपनों को आज़ादी मिलेगी
कब आपकी नज़र अच्छी सोच में बदेलगी!
आखिर कब #poem#nojoto #nojotohindi #lavita #motivational #kab