Nojoto: Largest Storytelling Platform

स्कूल और बेंच याद है मुझे क्लास की वो लास्टबेंच..

स्कूल और बेंच याद है मुझे क्लास की 
वो लास्टबेंच...
जमावड़ा लगता था यारों का
संगम था वह कई परिवारों का।
हम हंसी-मजाक करते थे
हम लडते थे  भिडते थे।
मार्क्स कम आया करते थे अक्सर
बातें IIT IIM की किया करते थे।
मास्टरजी से हमारी कम बनती थी
और मैडम भी कटेगरी चुनती थीं।
फर्स्टबेंच से कायम थी अपनी दूरी
इश्क पनपता रहा कहानी रह गई अधूरी।
बिछडेंगे न हम किए थे हमने वादे
वो काफिला साथ नहीं बस बाकी हैं यादें। #jnv
स्कूल और बेंच याद है मुझे क्लास की 
वो लास्टबेंच...
जमावड़ा लगता था यारों का
संगम था वह कई परिवारों का।
हम हंसी-मजाक करते थे
हम लडते थे  भिडते थे।
मार्क्स कम आया करते थे अक्सर
बातें IIT IIM की किया करते थे।
मास्टरजी से हमारी कम बनती थी
और मैडम भी कटेगरी चुनती थीं।
फर्स्टबेंच से कायम थी अपनी दूरी
इश्क पनपता रहा कहानी रह गई अधूरी।
बिछडेंगे न हम किए थे हमने वादे
वो काफिला साथ नहीं बस बाकी हैं यादें। #jnv