इक नौजवान निकला अपनी बारात लिए, जेसीबी साथ लिए। था पूरे होश मे वो, शादी के जोश मे वो। हुआ था पहली बार ये, सरे बाजार ये। ना कोई रथ था, ना कोई थी घोड़ी, जेसीबी पर चढ सब रिवायते थी तोड़ी। देख ये सब हो गए चौक, चाह कर भी खुद को ना पाए रोक। हुआ वायरल फिर बुखार सा विडियो, लो बजना हुआ शुरू फिर जेसीबी का रेडियो। जिधर देखो बस #जेसीबी तो लीजिए हम भी ले आए हैं एक छंद जेसीबी पर जिसे पढेंगे तो जानेंगे के काहो जेसीबी का भौकाल मचा है। #jcb #jcbkikhudai #humour #hindiwriters #yqdidi #tarunvijभारतीय