Nojoto: Largest Storytelling Platform

30का पेट्रोल 90 का हो गया ये सबको पता है. पर गरीबो

30का पेट्रोल 90 का हो गया ये सबको पता है.
पर गरीबों को 20का गेंहूँ 2में दिया जा रहा है.
25का चावल 3रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है.
35 की शक्कर 5रुपये में दी जा रही है.
किसानों को 6हजार रुपया सालाना दिया जा रहा है.
घर घर शौचालय बन रहे हैं.
महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिये जा रहे हैं.
सेना को अत्याधुनिक हथियारों से ताकतवर बनाया जा रहा है.
बड़े बड़े हाइवे और पुल बन रहे हैं.
कोरोना से जंग लड़ी जा रही है.
इसकी भी तो जानकारी रखो.
पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल अधिकतर अमीर लोग ही करते हैं और गरीब तो साइकल और रिक्शे में जाते हैं उन्हें पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से कोई दिक्कत नहीं.
अब अमीरों की जेब से पैँसा निकालकर अगर मोदी सरकार गरीबों और देश पर खर्च कर रही है तो इसमें किसी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.  🙏

©Keyur Apane apane vichar
30का पेट्रोल 90 का हो गया ये सबको पता है.
पर गरीबों को 20का गेंहूँ 2में दिया जा रहा है.
25का चावल 3रुपये प्रति किलो दिया जा रहा है.
35 की शक्कर 5रुपये में दी जा रही है.
किसानों को 6हजार रुपया सालाना दिया जा रहा है.
घर घर शौचालय बन रहे हैं.
महिलाओं को मुफ्त गैस सिलिंडर दिये जा रहे हैं.
सेना को अत्याधुनिक हथियारों से ताकतवर बनाया जा रहा है.
बड़े बड़े हाइवे और पुल बन रहे हैं.
कोरोना से जंग लड़ी जा रही है.
इसकी भी तो जानकारी रखो.
पेट्रोल डीजल का इस्तेमाल अधिकतर अमीर लोग ही करते हैं और गरीब तो साइकल और रिक्शे में जाते हैं उन्हें पेट्रोल डीजल के दाम बढ़ने से कोई दिक्कत नहीं.
अब अमीरों की जेब से पैँसा निकालकर अगर मोदी सरकार गरीबों और देश पर खर्च कर रही है तो इसमें किसी के पेट में क्यों दर्द हो रहा है.  🙏

©Keyur Apane apane vichar
keyur6583485173964

Keyur

New Creator

Apane apane vichar #विचार