बेशर्त दोस्ती मेरा दोस्त मेरी जान है तू खुशियो की खनकती पहचान है तू तुझ संग ही बिताया बचपन सारा बेशर्त दोस्ती की कोई बेशर्त मिसाल है तू, दोस्ती कोई धर्म नही मानती मेरी ईद दीवाली मेरा मजहब है तू, आँखो में नमी की वजह तो माँ भी जान लेती है बेशर्त दोस्ती की वो बेशर्त सी मुस्कान है तू,, खून का न सही कोई रिश्ता तुझसे तू फिर भी मेरा भाई मेरा बन्धु है तू,, मुश्किल में जो सबसे पहले याद आये वो नाम है तू, बेशर्त दोस्ती का बेशर्त सा अभिमान है तू,, यूँ तो बहुत से दोस्त है मेरे मगर तारो में ही खो जाए वो तारा नही है तू,, सबसे पहले ओर दूर होकर भी नज़दीक दिखे बेशर्त दोस्ती का वो बेशर्त आसमान है तू,, #december #nojoto #nojotohindi #kavita #बेशर्तदोस्ती Meena Kori aman6.1 aamil Qureshi Neetu_$harmA❤POete$$✒ neeraj Chaudhary