मनोरम लग रही है यह प्रकृति और प्रातः का सुनहरा सा सौंदर्य। निशा के अंधेरे को चीरती अद्भुत है प्रातः की वह पहली किरण। सूर्य से प्रकाशित है प्रकृति का अनुपम और असीम मनोरम दृश्य। हृदय के तारों को झंकृत करती है चिड़ियों की चहचहाहट की गूंज। #मनोरम_दृश्य_काव्य_संगीत 👉समय सीमा आज 06:30 Pm से कल 02:30 Pm तक है,प्रतियोगिता में भाग लेने के बाद comment में time+Done लिखने के वजाय अपनी रचना लिख दीजिए, विजेता घोषित कल रात 10 बजे कर दिया जाएगा। 🎑काव्य संगीत प्रतियोगिता 17 में आपका स्वागत करता है। आप 04 पंक्ति में अपनी सराहनीय श्रेष्ठ उत्कृष्ट अनुपम उत्तम रचना लिखें।📃 #काव्य_संगीत #yqdidi #yqbaba 👉मौलिक रचना लिखें, वो भी भारतीय भाषा में, और रचना की प्रत्येक पंक्ति में सिर्फ़ 01-12 शब्दों हीं प्रयोग करें।