Nojoto: Largest Storytelling Platform

प्रतीक्षा के फूल अक्सर लगते हैं कड़वे नीम से शजर रह

प्रतीक्षा के फूल
अक्सर लगते हैं कड़वे नीम से
शजर रहते हैं इनके पात विहीन 
ना ही उपजाते हैं ये फल कोई
ये सिर्फ उगलते हैं काँटे यादों के 
चखा जाते हैं एहसास चुभन का
दिखा जाते हैं रंग घुटन का
ले आते हैं चेहरे के आसमां में 
लाली ढ़लते सूर्य की सी
सिलवटें आँखों में
तुम्हारे बिखरे काजल जैसी
उभार जाते हैं चित्र तुम्हारा
घटते बढ़ते आधे पौने 
कभी-कभी पूरे चाँद सा भी
और जहन में छोड़ जाते हैं 
अमिट नील गहरे प्रेम की..

प्रतीक्षा के ये फूल
जो अक्सर लगते हैं कड़वे नीम से
जीवित रखते हैं मुझे 
बहाकर स्मृतियों के मधुमेह का रस नयनों से
इस आस में कि..
एक दिन तुम जरूर आओगे सदा के लिए!
-KaushalAlmora







 #प्रतीक्षा 
#इंतज़ार 
#फूल 
#yqdidi 
#neem 
#जीवन 
#yqpoetry 
#yqquotes
प्रतीक्षा के फूल
अक्सर लगते हैं कड़वे नीम से
शजर रहते हैं इनके पात विहीन 
ना ही उपजाते हैं ये फल कोई
ये सिर्फ उगलते हैं काँटे यादों के 
चखा जाते हैं एहसास चुभन का
दिखा जाते हैं रंग घुटन का
ले आते हैं चेहरे के आसमां में 
लाली ढ़लते सूर्य की सी
सिलवटें आँखों में
तुम्हारे बिखरे काजल जैसी
उभार जाते हैं चित्र तुम्हारा
घटते बढ़ते आधे पौने 
कभी-कभी पूरे चाँद सा भी
और जहन में छोड़ जाते हैं 
अमिट नील गहरे प्रेम की..

प्रतीक्षा के ये फूल
जो अक्सर लगते हैं कड़वे नीम से
जीवित रखते हैं मुझे 
बहाकर स्मृतियों के मधुमेह का रस नयनों से
इस आस में कि..
एक दिन तुम जरूर आओगे सदा के लिए!
-KaushalAlmora







 #प्रतीक्षा 
#इंतज़ार 
#फूल 
#yqdidi 
#neem 
#जीवन 
#yqpoetry 
#yqquotes
kaushaljoshi2249

LOL

New Creator