आवाज़ में बनी तू जीत है। जमाने की रीत है गीत है।। खुद को सहनशीलता में ढाली । तू महिला सशक्तिकरण की प्रीत है। देख ले तू , तेरी है जिन्दगी कहा है। सारा जहां तेरी आंखों में खड़ा है।। ना आंच है ना क्रुर व्यहार है। तू सुलगती आग है यदि कोई वजह है।। पूछ ले रे औरत तेरी क्या मुरीद । तू जीत है और गीत भी है ।। लिख तू इतिहास बस । यही वक्त को तलाश है ।। #NojotoQuote you aren't weak BEACOUSE you are women. Happy women's day आवाज़ में बनी तू जीत है। जमाने की रीत है गीत है।। खुद को सहनशीलता में ढाली ।