इश्क को तार-तार करने की रची हैं तूने जो साजिश, दरम्यां हमारे कैसी चल रही उल्फत भरी ये नवाजिश, अब तो दिल के तहखाने में दबी जा रही है सारी हसरते, जो तूने उपजाई है ये निश्चल इश्क़-ए- नफरते, रोम-रोम में सिहरन सी होने लगी है इस इश्क के रंग से, इस बंधन की डोरी में जो लगाई है गाँठ बड़े विस्मय ढ़ंग से। ~आशुतोष यादव #BreakUp_diary #heartbroken💔 Omi Sharma Harsh dubey indira HOLOCAUST Sudha Tripathi