तुम्हारे होने और ना होने के अंतराल के मध्य जो सत्य पाया मैंने वो ये कि; मैं थी मैं हूं और मैं रहूंगी "यकीन मानो हर सत्य बहुत सुंदर होता है" और मेरे लिए इससे सुन्दर सत्य कुछ और हो ही नहीं सकता की "तुम मैं ही तो हूं" और मैं तुम ही...!! तुम्हारा इस ब्रह्मांड में कहीं होना ये कम तो नहीं है; सच कहती हूं मैं.... मुझमें मेरा होना भी कम तो नहीं है! मेरे अल्हड़ प्रिय तुम्हीं कहते हो ना हां ये कम तो नहीं है ...।। - Anjali Rai बस यूंही.....🦋 #अशेष_शून्य #yqdidi #yqaestheticthoughts #yqhindiquotes #lovequote #travaling_soul 🌸