ज़िन्दगी हर रोज़ जीने की अास ही तो होती है एक झूटा सा विश्वास ही तो होती है थोड़ा मीठा थोड़ा कड़वा सा एहसास ही तो होती है कभी हंसना कभी रोना कभी आसान तो कभी मुश्किल हर राह में हमसफ़र भी तो होती है ज़िन्दगी हर पल में एक नया मोड़ भी तो लेती है कोई लाश बन घूमता है अधूरे किस्से लेकर कोई हिस्सा - हिस्सा होकर भी बहुत मुस्कुराता है ज़िन्दगी कुछ लम्हों का ही खेल है जो जीना सीखले ज़िन्दगी उसी की ही तो होती है __raahikealfaaz__ #ज़िन्दगी#life#dreams#goals#moments#laugh#cry#raahikealfaaz #justlearnfrommistakes #InspireThroughWriting