कोई बात होती तो बता भी देता, लफ्जों के जुगनू सजा भी देता, तुम एहसास बैंक ज़ेहन में रहते हो, हर ख्याल सिर्फ तुम्हारा है, किसी गैर का होता, तो जला भी देता…. #लफ्ज #बात #एहसास #ख्याल #शायर_ए_बदनाम