किताबों में छुपी रंगीन दोस्ती विचारों में ढली संगीन दोस्ती मेरी झोपड़ी से तेरे महल का खूबसूरत सफर दोस्ती मेरे दर्द पर तेरी आँँखों में आँसुओं का वो मँजर दोस्ती जमीं की दूब पर ओस का लिपटना दोस्ती आसमाँ के बादलों का पर्वतों पर सिमटना दोस्ती कन्हैया का सुदामा के चरण पकड़ना दोस्ती रूकमणी से ऊपर राधा का स्थान दोस्ती दोस्ती की कहानी, सुनिए मेरी ज़ुबानी। #दोस्तीकारंग #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #yqbaba #dosti #friendship #life