Nojoto: Largest Storytelling Platform

Happy Republic day मेरा भारत महान अनेक हैं हम सद

Happy Republic day

मेरा भारत महान

अनेक हैं हम सदा , फिर भी  यहां एक हैं ।
जाति धर्म संप्रदाय में , कहीं नहीं कोई भेद है ।
हमारे लहू का रंग एक है , अन्न जल भी एक है ।
फिर क्यों करते यहाँ , कुछ लोग मन में भेद है ।
मातृ भूमि भारत हमारा, गर्व है अभिमान है ।
यहाँ हर कण कण पे, बसते कृष्ण और राम है ।
मान बढायें शान बढायें , विश्व में ऊँचा नाम चढायें ।
इसकी हर मिट्टी हमको , जान से अपनी प्यारी है
अपने खून पसीनों  से , सींची इसकी फुलवारी है ।
गणतंत्र का शुभ अवसर , आओ हम मिलकर मनायें ।
आओ वतन के प्रेमियों, हम अपना तिरंगा लहरायें। 

दीपमाला पाण्डेय 
रायपुर छग

©Deepmala Pandey Raipur
  #Rebuplic_day