क्या कहें तेरे इश्क़ में इस क़दर फ़ना हो गए तुमसे जुदा होकर हम तन्हा हो गए तुमसे जुदा होकर यादों का ज़हर पीया मैंने फंस गए चाहत की आँधी में इश्क़ में मिले हर ग़म को सहा मैंने क्या मिला तुमको मुझसे खफ़ा होकर सुना मैंने तुम भी तन्हा हो मुझसे जुदा होकर ♥️ Challenge-889 #collabwithकोराकाग़ज़ ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। ♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।