Nojoto: Largest Storytelling Platform

रूठा रूठा सा था, तू क्यूँ इतना टूटा सा था, अंदर स

रूठा रूठा सा था, तू क्यूँ इतना
टूटा सा था, अंदर से क्यूँ इतना
छुपा रखा था, दर्द दिल मे कितना
हँसी का तूने, नकाब क्यूँ था पहना

शुरू किया था, अभी तू चलना
सफर को एक, अंजाम था देना
खुद को उस, काबिल था बनना
लोगो को गलत, साबित था करना

हर बात पर तेरा, यूँ ही हँसना
था आंखों में कुछ, करने का सपना
कम समय मे, शोहरत का मिलना
न कोई रिश्ता,फिर भी था अपना

संग अपनो से, साजिश करना
ऐसे दर्द समेटे, घूँट-घूँटकर जीना
एक बार तो कहता, समझकर अपना
गम को साझा, तुझको था करना

मुश्किलों से, क्यूँ था डरना
हालात से, तुझको था लड़ना
हक न था, यूँ छोड़कर जाना
अपनो के आंखों में,आंसू दे जाना

                    By:-VIJAY #SushantSinghRajput निdhi🖤 Dipika ... Yourdost  Supriya roy बेखौफ़ लेखक  राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 USM Neeraj Mishra Ranjay Kumar Lucky Azad
रूठा रूठा सा था, तू क्यूँ इतना
टूटा सा था, अंदर से क्यूँ इतना
छुपा रखा था, दर्द दिल मे कितना
हँसी का तूने, नकाब क्यूँ था पहना

शुरू किया था, अभी तू चलना
सफर को एक, अंजाम था देना
खुद को उस, काबिल था बनना
लोगो को गलत, साबित था करना

हर बात पर तेरा, यूँ ही हँसना
था आंखों में कुछ, करने का सपना
कम समय मे, शोहरत का मिलना
न कोई रिश्ता,फिर भी था अपना

संग अपनो से, साजिश करना
ऐसे दर्द समेटे, घूँट-घूँटकर जीना
एक बार तो कहता, समझकर अपना
गम को साझा, तुझको था करना

मुश्किलों से, क्यूँ था डरना
हालात से, तुझको था लड़ना
हक न था, यूँ छोड़कर जाना
अपनो के आंखों में,आंसू दे जाना

                    By:-VIJAY #SushantSinghRajput निdhi🖤 Dipika ... Yourdost  Supriya roy बेखौफ़ लेखक  राधाकृष्णप्रिय Deepika🌠 USM Neeraj Mishra Ranjay Kumar Lucky Azad
vijay9981662291743

विजय

New Creator