Nojoto: Largest Storytelling Platform

तू अपना काम करता चल, तू अपना काम करता चल, तू बस चल

तू अपना काम करता चल, तू अपना काम करता चल, तू बस चलता चल
कड़ी धूप में कॉटो पे चलके ही, बदलेगा तेरा कल

रास्ते भले ही हो मुश्किल, बंजर और बोझल
यकी कर, तुझसे मिलने को बेताब है तेरी मंजिल 

तू चल कि इस जमाने की, तुझपे ही नज़र है
कि तुझमें ही है वो बात, वो हौसला, वो हुनर है

जर्रे से उठ के दिखा, जहॉ को अपनी रफ्तार
बाहें भीच, भृकटी तान और करले दरिया पार #तूअपनाकामकरताचल #हिंदी
तू अपना काम करता चल, तू अपना काम करता चल, तू बस चलता चल
कड़ी धूप में कॉटो पे चलके ही, बदलेगा तेरा कल

रास्ते भले ही हो मुश्किल, बंजर और बोझल
यकी कर, तुझसे मिलने को बेताब है तेरी मंजिल 

तू चल कि इस जमाने की, तुझपे ही नज़र है
कि तुझमें ही है वो बात, वो हौसला, वो हुनर है

जर्रे से उठ के दिखा, जहॉ को अपनी रफ्तार
बाहें भीच, भृकटी तान और करले दरिया पार #तूअपनाकामकरताचल #हिंदी