Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुझे पा लेने के बाद मुझे किसी और की चाहत नहीं रही,

तुझे पा लेने के बाद मुझे किसी और की चाहत नहीं रही,
पास तुम मेरे हो तो मुझे किसी और की जरूरत नहीं रही।

तुम्हारे पास होने से सारे ही गम खुशियों में बदल जाते हैं,
तुम्हारी खुशी के अलावा मेरी और कोई चाहत नहीं रही।

तुम्हारे प्यार ने ही मुझे जिंदगी से प्यार करना सिखाया है,
तेरे साथ जिंदगी बिताने के सिवा कोई ख्वाहिश नहीं रही।

परछाई बनकर मेरी जिंदगी की मेरे साथ ही चलना हमेशा,
तुझे अपना हमसाया बनाने के सिवा कोई चाहत नहीं रही।

जी रही थी"एक सोच"तन्हाइयों में प्यार करना सिखा दिया,
तेरी जिंदगी में प्यार भरने के सिवा कोई हसरत नहीं रही। ♥️ Challenge-715 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।
तुझे पा लेने के बाद मुझे किसी और की चाहत नहीं रही,
पास तुम मेरे हो तो मुझे किसी और की जरूरत नहीं रही।

तुम्हारे पास होने से सारे ही गम खुशियों में बदल जाते हैं,
तुम्हारी खुशी के अलावा मेरी और कोई चाहत नहीं रही।

तुम्हारे प्यार ने ही मुझे जिंदगी से प्यार करना सिखाया है,
तेरे साथ जिंदगी बिताने के सिवा कोई ख्वाहिश नहीं रही।

परछाई बनकर मेरी जिंदगी की मेरे साथ ही चलना हमेशा,
तुझे अपना हमसाया बनाने के सिवा कोई चाहत नहीं रही।

जी रही थी"एक सोच"तन्हाइयों में प्यार करना सिखा दिया,
तेरी जिंदगी में प्यार भरने के सिवा कोई हसरत नहीं रही। ♥️ Challenge-715 #collabwithकोराकाग़ज़ 

♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) 

♥️ रचना लिखने के बाद इस पोस्ट पर Done काॅमेंट करें। 

♥️ अन्य नियम एवं निर्देशों के लिए पिन पोस्ट 📌 पढ़ें।