night quotes in hindi एक चेहरा मेरे ख्यालो मे चला आता हैँ तस्वीर बनकर मेरे जहन पर छा जाता हैँ जब भी बनाने बैठता हूँ तस्वीर उसकी पता नहीं क्यों मुझसे कुछ छूट जाता हैँ क्यों सोचता हूँ मै उस चेहरे के बारे मे वो ख्यालो मे क्यों अपनी जगह बनाता हैँ क्या दिल मेरा उसको चाहने लगा हैँ जभी मेरा दिल उसको ढूंढने लगा हैँ पता नहीं कब वो आएगी मेरी जिन्दगी मे रात दिन मेरा दिल प्यार के नग्मे गुनगुनाने लगा हैँ मन भी मेरा अब बैचैन होने लगा हैँ लगता हैँ उस चेहरे सी मुझे प्यार होने लगा हैँ बेनाम आदीम ©Hidden Eyes News Channel #अनजानचेहरा