Nojoto: Largest Storytelling Platform

जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी दिल में एक अजीब

जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी
दिल में एक अजीब सी हलचल हुई थी
सांसें जैसे रूक सी गई थी 
नजरें मेरी झुक सी गई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

जब पहली दफा तुने मेरे हाथ को थामा था 
दिल को एक तसल्ली सी हुई थी
तुझे साथ पाकर अपने 
दिल को तुझसे आशिकी सी हुई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

तेरे प्यार, विश्वास और अपनेपन से 
जिंदगी को एक नयी दिशा सी मिली थी 
तेरे प्यार से इस दिल में आज हरकत सी हुई थी 
ऐसा लगता है कि सच में तुझसे बेइन्तिहा मोहब्बत सी हुई थी पहली दफा 🍁🍁🍁 Satyaprem Dalchand Aditya Suri Fateh Chauhan Haksh Pandey
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी
दिल में एक अजीब सी हलचल हुई थी
सांसें जैसे रूक सी गई थी 
नजरें मेरी झुक सी गई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

जब पहली दफा तुने मेरे हाथ को थामा था 
दिल को एक तसल्ली सी हुई थी
तुझे साथ पाकर अपने 
दिल को तुझसे आशिकी सी हुई थी 
जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी 

तेरे प्यार, विश्वास और अपनेपन से 
जिंदगी को एक नयी दिशा सी मिली थी 
तेरे प्यार से इस दिल में आज हरकत सी हुई थी 
ऐसा लगता है कि सच में तुझसे बेइन्तिहा मोहब्बत सी हुई थी पहली दफा 🍁🍁🍁 Satyaprem Dalchand Aditya Suri Fateh Chauhan Haksh Pandey