जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी दिल में एक अजीब सी हलचल हुई थी सांसें जैसे रूक सी गई थी नजरें मेरी झुक सी गई थी जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी जब पहली दफा तुने मेरे हाथ को थामा था दिल को एक तसल्ली सी हुई थी तुझे साथ पाकर अपने दिल को तुझसे आशिकी सी हुई थी जब पहली दफा मैं तुझसे रुबरु हुई थी तेरे प्यार, विश्वास और अपनेपन से जिंदगी को एक नयी दिशा सी मिली थी तेरे प्यार से इस दिल में आज हरकत सी हुई थी ऐसा लगता है कि सच में तुझसे बेइन्तिहा मोहब्बत सी हुई थी पहली दफा 🍁🍁🍁