राम और श्याम दोनों जुड़वा भाई थे राम बहुत शांत था और श्याम बहुत ही चंचल था राम अपने सारे काम बहुत ही शांति पूर्वक करता था श्याम हमेशा ही बस बड़ी-बड़ी बातें करता रहता था। जब भी श्याम से कोई किसी काम को करने के लिए कहता, वो किसी बहाने से काम को टालने की कोशिश करता इसके लिए यही कहावत सही है कि गरजने वाले बादल बरसते नहीं है। ♥️ आइए लिखते हैं #मुहावरेवालीरचना_214 👉 गरजने वाले बादल बरसते नहीं हैं लोकोक्ति का अर्थ ---- जो बहुत बढ़-चढ़कर बातें करते हैं वो काम कम करते हैं। ♥️ इस पोस्ट को हाईलाइट करना न भूलें :) ♥️ दो लेखकों की रचनाएँ फ़ीचर होंगी।