Nojoto: Largest Storytelling Platform

मजहबो की जातियां..! इस जमीन पे लकीरे क्यों है, हर

मजहबो की जातियां..!

इस जमीन पे लकीरे क्यों है,
हर घर में दीवारें क्यों है,
ना कोई झांक सके है,
लगें दरवाजो में ताले क्यों हैं ।

नफरत भरी इंसानो में, इंसानो के लिये,
मजहब ही तो बांट रहा इंसानो को है,
इंसान नहीं है मजहबो के लीये,
मजहब बने है इंसानो के लिये ।

बनी है क्यों ये जातियों की दीवारें,
जातियों ने तोड़ दीये सारे रिश्ते हमारें,
खून के रंग भी एक है हमारे,
फिर भी ऊंच नीच के तराजू तौलते है सारे ।

बिखरे इनसे हम सबके घर है,
फिर क्यों हम हमारें ही खून के प्यासे,
युग युग बीते हमको लढते लढते,
कत्ल हुए है हमसे ही हमारे ।

जाती मजहब ही तो दुश्मन है सारे,
तोड़ दो ये जाती मजहबो की दीवारें,
पहचान बने इंसानो की इंसानियत से,
लौटेंगी खुशहाली फिर इस जमाने मे ।

...✍🏻रूपेश थुल मजहबो की जातियां...!
#rupesh_thool #nojoto #my_story
मजहबो की जातियां..!

इस जमीन पे लकीरे क्यों है,
हर घर में दीवारें क्यों है,
ना कोई झांक सके है,
लगें दरवाजो में ताले क्यों हैं ।

नफरत भरी इंसानो में, इंसानो के लिये,
मजहब ही तो बांट रहा इंसानो को है,
इंसान नहीं है मजहबो के लीये,
मजहब बने है इंसानो के लिये ।

बनी है क्यों ये जातियों की दीवारें,
जातियों ने तोड़ दीये सारे रिश्ते हमारें,
खून के रंग भी एक है हमारे,
फिर भी ऊंच नीच के तराजू तौलते है सारे ।

बिखरे इनसे हम सबके घर है,
फिर क्यों हम हमारें ही खून के प्यासे,
युग युग बीते हमको लढते लढते,
कत्ल हुए है हमसे ही हमारे ।

जाती मजहब ही तो दुश्मन है सारे,
तोड़ दो ये जाती मजहबो की दीवारें,
पहचान बने इंसानो की इंसानियत से,
लौटेंगी खुशहाली फिर इस जमाने मे ।

...✍🏻रूपेश थुल मजहबो की जातियां...!
#rupesh_thool #nojoto #my_story

मजहबो की जातियां...! #Rupesh_Thool #Nojoto #My_Story