Nojoto: Largest Storytelling Platform

एक मुहब्बत ऐसी भी देखी है, जिसमे सब अपने ही हैं,,क

एक मुहब्बत ऐसी भी देखी है, जिसमे
सब अपने ही हैं,,कोई पराया नही,
कभी किसी की मदद के लिये
 कभी मना ही नहीं करता है, 
और न ही बदले में कुछ 
इच्छा रखता है।
अब सवाल ये है
 कि अब ऐसी मुहब्बत
 मिलती कहां है, और इसे
करता कौन है,यहां सवाल तो 
लाजिमी है, मगर मेरे दोस्त मैं बता दूं
कि ऐसी मुहब्बत करने वाला शख्श दुनिया में एक ही है...हमारी मां..
वो मां ही है जो बिना किसी लालच के, नि‌:स्वार्थ, हमसे बेइन्तहां प्यार करती है।
मां के चरणों में कोटि कोटि वंदन

©Sheel Sahab
  #मां
#vkviraz #Anshuwriter #SaadAhmad #adgrk #Pooja #Dev 
#ekalfazshayri