आँख बंद करने से दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ती ही

आँख बंद करने से दुर्घटना होने की सम्भावना बढ़ती ही है, 
हम श्रेष्ठ हैं पर कुछ तो फिर भी रह ही जाता है, 
गणतंत्र ( किसी के अधीन ना होना) ! 
तो कोशिश करें की आप किसी के अधीन ना हों, 
आप में आपका होना जरूरी है, 
क्योंकि खुद को खोकर पाना बहुत ही कठिन है, 
जब आप खुद को बेहतर करते हैं तो आप 
देश के लिए भी कुछ बेहतर कर सकते हैं।

©Pràteek Siñgh
  Republic day! 
#repiblicday #India #weareindians 
#Self
play