हमसे पूछो प्यार है क्या क्या होता है दिलों का सौदा देकर हर खुशी अपनी गम सारा उसका खरीदा वो ही अब दुनिया अपनी सारे जमाने को भूला साथ जीना मरना उसके रोना हँसना साथ कबूला यूँ ही नहीं थी मानी दिल जाँ उसपे छिड़का ढेर सारी मिन्नतें की जब जाकर दिल पसीजा हर कोई कहाँ जानता है प्यार क्या होता है? हमसे पूछो, हम बताते हैं। #प्यारहैक्या #collab #yqdidi #YourQuoteAndMine Collaborating with YourQuote Didi #pra #shabdanchal