तेरे दिल के करीब चॉद को देख रहा हूँ मैं दिये जला रही है वो, बात नहीं करता फिर भी बातो में आ रही हैं वो! फैसलो के मुताबिक बसर होती कहॉ है ज़िन्दगी, फिर भी बहाना नहीं करता मैं, फिर भी बहानौ से आ रही है वो!!! #Romanseth #अनकही