तुम्हें गर्व होगा अपने प्रेम पर ये जानकर कि तुम्हारें प्रेम ने मुझे बाकी लकड़ियों की तरह अपने लक्ष्यों से भटकाया नहीं, बल्कि बना दिया ज़िम्मेदार, व्यवस्थित और अपने काम के प्रति गम्भीर होना। तुम्हारें प्रेम ने ही मुझे हौंसला दिलाया है कि मैं जो चाहूँ वो कर सकती हूँ। तुम्हारें प्रेम ने मुझे बना दिया पहले जैसा, दिला दिया अस्तित्व मेरा मुझे वापस। कहना तो बहुत कुछ है मगर तुमसे मिलकर। अपना प्रेम यूँही बनाए रखना। तुम्हारी ...... तुम्हारी के आगे जिस नाम से तुम मुझे बुलाओ हर नाम से तुम्हारी ☺️ एक ख़त तुम्हारें नाम बस यूँ ही। "खुली क़िताब📖"❤️ #healing__heartt #i_am_lonely #yqdidi #yqbaba