Nojoto: Largest Storytelling Platform

तुम्हें गर्व होगा अपने प्रेम पर ये जानकर कि तुम्हा

तुम्हें गर्व होगा अपने प्रेम पर ये जानकर कि
तुम्हारें प्रेम ने मुझे बाकी लकड़ियों की तरह
अपने लक्ष्यों से भटकाया नहीं, बल्कि बना 
दिया ज़िम्मेदार, व्यवस्थित और अपने काम 
के प्रति गम्भीर होना। तुम्हारें प्रेम ने ही मुझे
हौंसला दिलाया है कि मैं जो चाहूँ वो कर सकती 
हूँ। तुम्हारें प्रेम ने मुझे बना दिया पहले
जैसा, दिला दिया अस्तित्व मेरा मुझे वापस।
कहना तो बहुत कुछ है मगर तुमसे मिलकर।
अपना प्रेम यूँही बनाए रखना।

तुम्हारी
......  तुम्हारी के आगे जिस नाम से तुम मुझे बुलाओ हर नाम से तुम्हारी ☺️
एक ख़त तुम्हारें नाम बस यूँ ही। 

"खुली क़िताब📖"❤️
#healing__heartt
#i_am_lonely
#yqdidi
#yqbaba
तुम्हें गर्व होगा अपने प्रेम पर ये जानकर कि
तुम्हारें प्रेम ने मुझे बाकी लकड़ियों की तरह
अपने लक्ष्यों से भटकाया नहीं, बल्कि बना 
दिया ज़िम्मेदार, व्यवस्थित और अपने काम 
के प्रति गम्भीर होना। तुम्हारें प्रेम ने ही मुझे
हौंसला दिलाया है कि मैं जो चाहूँ वो कर सकती 
हूँ। तुम्हारें प्रेम ने मुझे बना दिया पहले
जैसा, दिला दिया अस्तित्व मेरा मुझे वापस।
कहना तो बहुत कुछ है मगर तुमसे मिलकर।
अपना प्रेम यूँही बनाए रखना।

तुम्हारी
......  तुम्हारी के आगे जिस नाम से तुम मुझे बुलाओ हर नाम से तुम्हारी ☺️
एक ख़त तुम्हारें नाम बस यूँ ही। 

"खुली क़िताब📖"❤️
#healing__heartt
#i_am_lonely
#yqdidi
#yqbaba
ashkarshahi4835

ASHKAR Shahi

New Creator