Nojoto: Largest Storytelling Platform

शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे। वो तेर

शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

वो तेरा मुझसे लिपट जाना ।
वो मेरा तेरे आंखो में डूब जाना।

होंठो पे थी मुस्कुराहट और आंख आंसू से गीले थे।
शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

हां याद है तुमने अपनी नादानियों से हंसाया था।
तुमने सुनने को धड़कन मेरी सर को दिल से लगाया था।

कितना सुकून था उस पल में क्या हसीन सिलसिले थे।
शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

to be continued....

#MSwrites

©Manish Kumar Singh #chaand #Raat #Missing   Anshu writer  chulbul NIDHI Neel  kittu❤
शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

वो तेरा मुझसे लिपट जाना ।
वो मेरा तेरे आंखो में डूब जाना।

होंठो पे थी मुस्कुराहट और आंख आंसू से गीले थे।
शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

हां याद है तुमने अपनी नादानियों से हंसाया था।
तुमने सुनने को धड़कन मेरी सर को दिल से लगाया था।

कितना सुकून था उस पल में क्या हसीन सिलसिले थे।
शायद यही थी वो रात पहली बार जब हम मिले थे।

to be continued....

#MSwrites

©Manish Kumar Singh #chaand #Raat #Missing   Anshu writer  chulbul NIDHI Neel  kittu❤