Nojoto: Largest Storytelling Platform

पहली बार जब कॉलेज आये तो बहुत रोये थे, हॉस्टल में

पहली बार जब कॉलेज आये तो बहुत रोये थे,
हॉस्टल में पूरी पूरी रात न सोए थे,
घरवालों के ख्यालों में पूरा दिन खोये थे।

1st year ki बातें,
वो हसीन रातें,
कैंटीन की यादें।

रात में जाग कर assignment बनाना,
एक दूसरे से रूठना फिर मनाना,
अपने मिड्सेम के मार्क्स दिखा कर,एक दूसरे को जलाना।

लाइब्रेरी की पढ़ाई,
बिना बात की लड़ाई,
अपने ब्रांच की बड़ाई।

सब कुछ खत्म हो जाएगा,
जो अब तक साथ थे वे कही और खो जाएंगे,
बहुत जाग लिया अब सब सुकून से सो पाएंगे।


खत्म होने को आये कॉलेज के दिन अब और ना सहना पड़ेगा,
बहुत रह लिये फैमिली के बिना अब और नही रहना पड़ेगा,
अब सबको क्या बताऊं यही हमारी फैमिली है ये सबसे ना कहना पड़ेगा। 
 
यहां आये 3 साल से ज्यादा हो गया अब यहां से जाने का मन नही,
एग्जाम खत्म होते ही भागने की जल्दी रहती थी अब जाने का मन नहीं।

दोस्तो की दोस्ती यारो की यारी,
सब जगह होगी बातें हमारी,
क्योंकि जाने की बारी है कि हमारी। #yaad #college_memories 
#engineering #mid_night_poet
पहली बार जब कॉलेज आये तो बहुत रोये थे,
हॉस्टल में पूरी पूरी रात न सोए थे,
घरवालों के ख्यालों में पूरा दिन खोये थे।

1st year ki बातें,
वो हसीन रातें,
कैंटीन की यादें।

रात में जाग कर assignment बनाना,
एक दूसरे से रूठना फिर मनाना,
अपने मिड्सेम के मार्क्स दिखा कर,एक दूसरे को जलाना।

लाइब्रेरी की पढ़ाई,
बिना बात की लड़ाई,
अपने ब्रांच की बड़ाई।

सब कुछ खत्म हो जाएगा,
जो अब तक साथ थे वे कही और खो जाएंगे,
बहुत जाग लिया अब सब सुकून से सो पाएंगे।


खत्म होने को आये कॉलेज के दिन अब और ना सहना पड़ेगा,
बहुत रह लिये फैमिली के बिना अब और नही रहना पड़ेगा,
अब सबको क्या बताऊं यही हमारी फैमिली है ये सबसे ना कहना पड़ेगा। 
 
यहां आये 3 साल से ज्यादा हो गया अब यहां से जाने का मन नही,
एग्जाम खत्म होते ही भागने की जल्दी रहती थी अब जाने का मन नहीं।

दोस्तो की दोस्ती यारो की यारी,
सब जगह होगी बातें हमारी,
क्योंकि जाने की बारी है कि हमारी। #yaad #college_memories 
#engineering #mid_night_poet