Nojoto: Largest Storytelling Platform

मुस्कान तुम्हारी है ये जान तुम्हारी है पहचान तुम्ह

मुस्कान तुम्हारी है
ये जान तुम्हारी है
पहचान तुम्हारी है
ये शान तुम्हारी है..

धड़कनों में तुम
दिलो दिमाग में तुम
मचलती हैं रोज
हलचलों में तुम..

कुछ कह नहीं सकता
तुम बिन रह नहीं सकता
तुम बिन ये साँसें
मैं ये सह नहीं सकता..

©Ram Unij Maurya Honey #राम_उनिज_मौर्य
मुस्कान तुम्हारी है
ये जान तुम्हारी है
पहचान तुम्हारी है
ये शान तुम्हारी है..

धड़कनों में तुम
दिलो दिमाग में तुम
मचलती हैं रोज
हलचलों में तुम..

कुछ कह नहीं सकता
तुम बिन रह नहीं सकता
तुम बिन ये साँसें
मैं ये सह नहीं सकता..

©Ram Unij Maurya Honey #राम_उनिज_मौर्य