Nojoto: Largest Storytelling Platform

White तुम फूलो सी हो जो , तुम्हारी ये बातें भी फू

White तुम फूलो सी हो जो , 
तुम्हारी ये बातें भी फूलो की महक सी ।
  तुम्हारी तस्वीर भी ऐसी जो , 
खुशबू को चारो ओर फैला दे  ।

देखू अगर  तुम्हारी आंखे अगर देखू ,
 तो मुझे पूरा संसार ये दिखा दे ।
 तुम्हे अगर यु गौर से देखू  ,
तो दुआ करू बस उस से ।

छीन ले चाहे सब कुछ मुझसे , 
बस इसे अपना बना दे ।
तुम फूलो सी हो जो , 
तुम्हारी ये बातें भी फूलो की महक सी ।


कितना प्यारा सा ये फूल है 
इस फूल के ये भंवरे भी इतने दीवाने है ।
मैं तो बस एक छोटा सा कांटा , 
जो आया बस इस बचाने को ।

ये कितना प्यारा सा फूल है इसे भी तो खिलने दो ,
मत ले जाओ इसे अपना घर सजाने दो ।
 तुम मेरे अब फूल बन जाओ न 
, फिर चलो मेरे साथ मे  ये दुनिया महकाने को ।

तुम फूलो सी हो जो , 
तुम्हारी ये बातें भी फूलो की महक सी ।

©Shivkumar
  #flowers #Flower #flowers #Nojoto 


तुम #फूलों  सी हो जो , 
तुम्हारी ये बातें भी फूलो की #महक  सी ।
  तुम्हारी #तस्वीर  भी ऐसी जो , 
#खुशबू  को चारो ओर फैला दे  ।

#flowers #Flower #flowers Nojoto तुम #फूलों सी हो जो , तुम्हारी ये बातें भी फूलो की #महक सी । तुम्हारी #तस्वीर भी ऐसी जो , #खुशबू को चारो ओर फैला दे । #कविता

180 Views