*तुम्हें मेरी कसम* हाथ तो थाम लिया है क्या साथ चल पाओगे ये रिश्ता कुछ दिन का नहीं क्या उम्र भर निभा पाओगे हो जाए कभी गर गलती तो क्या मुझे माफ़ कर पाओगे खुल जाए कभी मेरे अतीत के पन्ने तो क्या तुम मुझे गले लगा पाओगे तुम्हें मेरी कसम है सच सच बतलाना इतना सुनने के बाद भी मुझे अपनाओगे #kkतुम्हेंमेरीक़सम #कोराकाग़ज़ #collabwithकोराकाग़ज़ #जन्मदिनकोराकाग़ज़ #जन्मदिनमहाप्रतियोगिता