Nojoto: Largest Storytelling Platform

वंशज / Descendent वंशजों कि बात अब करता है कौन, त

वंशज / Descendent

वंशजों कि बात अब करता है कौन, तलवारें, लाठियाँ रहता मौन
न लहू बहते परिवारों में ! ना अपशब्दों से होती गलियाँ चकाचौंध
हर किसी के पाकेट में भरे हैं पैसे, फिर भी सबसे बड़ा हैं वो धौछ़
दादी-दादा से रहा सिर्फ नाता, गुपचुप आपस में सब  है बतियाता
सब को मोबाइल दिलोजान है भाता, भोजन विछावन पर हो जाता
सब अपने-अपने में दिखता बैचेन, वंशजों कि बात करता है कौन...

©Anushi Ka Pitara #वंशज 
#descentdant😘😘😘 

#AmitabhBachhan
वंशज / Descendent

वंशजों कि बात अब करता है कौन, तलवारें, लाठियाँ रहता मौन
न लहू बहते परिवारों में ! ना अपशब्दों से होती गलियाँ चकाचौंध
हर किसी के पाकेट में भरे हैं पैसे, फिर भी सबसे बड़ा हैं वो धौछ़
दादी-दादा से रहा सिर्फ नाता, गुपचुप आपस में सब  है बतियाता
सब को मोबाइल दिलोजान है भाता, भोजन विछावन पर हो जाता
सब अपने-अपने में दिखता बैचेन, वंशजों कि बात करता है कौन...

©Anushi Ka Pitara #वंशज 
#descentdant😘😘😘 

#AmitabhBachhan