Nojoto: Largest Storytelling Platform

तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। या म

तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। 
या मैं यह शहर छोड़ दूं, 
या वो मेरा गांव छोड़ दे।
या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, 
या वो मुझे ब्लॉक कर दे। 
© Vibrant_writer 
फिर मैंने उससे कहा.. 
तकलीफों से घबराकर फैसले नहीं लिए जाते, 
सुनो मेरे पास भी दो विकल्प है, 
या तुम मेरी हो जाओ,
या फिर मुझे अपना बना लो।
© Vibrant_writer 
फिर जो उसने माथे को चुम के कस के गले लगाया, 
वो पल आज भी याद करता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं... #आखरीमुलाकात #विकल्प
तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। 
या मैं यह शहर छोड़ दूं, 
या वो मेरा गांव छोड़ दे।
या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, 
या वो मुझे ब्लॉक कर दे। 
© Vibrant_writer 
फिर मैंने उससे कहा..
तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। 
या मैं यह शहर छोड़ दूं, 
या वो मेरा गांव छोड़ दे।
या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, 
या वो मुझे ब्लॉक कर दे। 
© Vibrant_writer 
फिर मैंने उससे कहा.. 
तकलीफों से घबराकर फैसले नहीं लिए जाते, 
सुनो मेरे पास भी दो विकल्प है, 
या तुम मेरी हो जाओ,
या फिर मुझे अपना बना लो।
© Vibrant_writer 
फिर जो उसने माथे को चुम के कस के गले लगाया, 
वो पल आज भी याद करता हूं तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं... #आखरीमुलाकात #विकल्प
तकलीफों से घबरा कर वो मुझे विकल्प दे रही थी। 
या मैं यह शहर छोड़ दूं, 
या वो मेरा गांव छोड़ दे।
या मैं उसे ब्लॉक कर दूं, 
या वो मुझे ब्लॉक कर दे। 
© Vibrant_writer 
फिर मैंने उससे कहा..